हरियाणा में 9 साल की बच्ची ने डीसी के सामने खोल दी गांव की 'पोल', हर कोई रह गया हैरान; जानें क्या है पूरा मामला

 

Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में छोटी लड़की की प्रतिभा का हर कोई कायल हो रहा है। अक्सर हम देखते हैं कि जब भी गांव में कोई प्रशासनिक अधिकारी या सरकार का नुमाइंदा आता है तो गांव से सरपंच प्रतिनिधि या फिर कोई बुजुर्ग व्यक्ति ही समस्याओं से अवगत कराता है लेकिन यहां मांडौठी गांव में इसके ठीक विपरीत तस्वीर देखने को मिली है।

यहां गांव मांडौठी में जब 9 साल की लड़की ने पूरे आत्मविश्वास के साथ DC के समक्ष गांवों की समस्या को रखा तो सभी देखते रह गए। नौ साल की इस बेटी ने डीसी के सामने समस्याओं की पोल खोल कर रख दी। जिसे देखकर वहां मौजूद सभी हैरान रह गए।

मानवी ने जिला उपायुक्त के समक्ष कहा कि गांव में बिजली नहीं आती है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है। गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। किसी भी समय बंदरों की वजह से हादसा होने का डर बना रहता है। स्कूल के पीछे गंदगी का ढेर पड़ा है, जिससे सारा दिन बदबू आती है। इसे साफ करवाकर वहां पार्क बनवा दीजिए।

छोटी सी बच्ची की गांव की समस्याओं की तरफ इतनी जागरूकता देखकर डीसी और पूरा प्रशासनिक अमला भी दंग रह गया। डीसी ने भी इस बेटी का हौसला बढ़ाते हुए उसे पेन गिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि मानवी ने जिस आत्मविश्वास और हौसले से गांव की बात रखी, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है।

जिला उपायुक्त ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में आजकल के बच्चे कम उम्र में भी हर बात के प्रति जागरूक हो रहें हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।

मौके पर कई समस्याओं के समाधान

दरअसल सीएम मनोहर लाल के दिशानिर्देश पर जिला उपायुक्त गांव-गांव जाकर जनसंवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में मांडौठी गांव में भी जिला प्रशासन ने जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया था। जनसंवाद में बिजली, पानी, जलभराव, गंदगी, परिवार पहचान पत्र से जुड़ी 89 शिकायतें सामने आईं।

 कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। दो दिव्यांगजनों को मौके पर ही सर्टिफिकेट और रोड़वेज पास बनाकर दिया गया। वहीं बाकी समस्याओं का भी समाधान करने के लिए डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।