हरियाणा में स्थानीय धरोहरों से रूबरू करवाएंगे सरकारी रेस्ट हाउस, इस विश्राम गृह से हुई शुरुआत

Yuva Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा अच्छी पहल की गई है। अब विश्राम गृहों में रुकने वाले लोगों को स्थानीय धरोहरों से रूबरू करवाया जाएगा। दरअसल, रेस्ट हाउसों के कमरों, हॉल, डाइनिंग एरिया आदि में लगाए जाने वाले फोटो स्थानीय शहरों की धरोहरों के होंगे।
इसकी शुरुआत हांसी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस हो गई है। एक प्रमुख अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार पिछले दिनों ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी रेस्ट हाउस में स्थानीय धरोहरों के फोटो लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर रेस्ट हाउस में पेंटिंग, पक्षियों या फूलों के फोटो लगाए जाते थे लेकिन जब हमारे पास इतनी समृद्ध विरासत है तो हम उसका क्यों ना इस्तेमाल करें इसलिए स्थानीय शहरों की ऐतिहासिक इमारतों के फोटो ही रेस्ट हाउस में लगाने के आदेश दिए हैं।
हांसी में नया रेस्ट हाउस बना है और इसके कमरों में हांसी व हिसार शहर की ऐतिहासिक इमारतों व धरोहरों के फोटो लगाए गए हैं। रेस्ट हाउस में हांसी का बरसी गेट, हिसार की लाट की मस्जिद, हांसी का अशीगढ़ फोर्ट, हांसी का 1835 का नक्शा और हांसी का चार कुतुब के फोटो लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी शहर की अपनी अलग पहचान है। कहीं धार्मिक स्थलों की वजह से क्षेत्र को पहचाना जाता है तो कहीं की संस्कृति अपने आप में खास है। जैसे पानीपत की लड़ाई, कुरुक्षेत्र के महाभारत सहित पुराने राजा-महाराजाओं और संतों की वजह से हरियाणा की अपनी पहचान है।
ऐसे में हर शहर की धरोहर आने वाले दिनों में राज्य के रेस्ट हाउसों में नजर आएंगी। इससे हरियाणा के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने का मजा दोगुना हो जाएगा क्योंकि यहां रुकने वाले लोग न केवल देसी खाने का स्वाद चख सकेंगे बल्कि उन्हें स्थानीय धरोहरों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।