हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी , फ्री में मिलेगा गैस सलेंडर, जानिए कैसे ?

Yuva Haryana: हरियाणा वासियों की इस बढ़ती महंगाई में मौज होने वाली है क्योंकि अब हरियाणा के हर जिले में सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिससे गांव के लोगों को फ्री में गैस उपलब्ध कराई जा सकती है इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा उपलब्ध कराना होगा।
निर्धारित मात्रा से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले पशु पालकों को सरकार इसके लिए राशि भी देगी । प्रदेश के 22 जिलों में यह बायोगैस प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
करनाल के घरौंडा में पहला सामुदायिक बायोगैस प्लांट बनाया जा रहा है । जिसके अगले 3 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा आज शहर से लेकर देहात तक गैस पर खाना बनाया जा रहा है।
लकड़ी और अन्य ईंधन से खाना पकाना लगभग खत्म हो गया है और इस समय एलपीजी गैस 1150 रूपए है। गैस की बढ़ती कीमतों के कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बिगाड़ दिया है । ऐसे में प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए सरकार योजना लेकर आई है । इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश सभी 22 जिलों के एक गांव में बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
पहले चरण में हसनपुर में बायो गैस प्लांट बनाए जा रहा है इससे 120 घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी गोबर और गीले कचरे की मात्रा बढ़ने पर पूरे गांव को गैस सप्लाई की जाएगी। वहीं इस प्लांट से 400 क्यूबिक फिट गैस का उत्पादन किया जाएगा जिससे एक समय में 100 घरों में चूल्हा जलाया जा सके।
इस बायोगैस प्लांट के लिए अधिक गोवर उपलब्ध कराने वाले किसानों को भी प्रशासन की ओर से एक राशि दी जाएगी ।हसनपुर में बनाए जा रहे सामूहिक बायोगैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया है । अभी तक बायोगैस प्लांट पर खाना पकाने के दौरान रतन काले होने और दुर्गंध आने की शिकायत नहीं आई है।
पंचायती राज विभाग के एक्सईएन परविंदर सैनी ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 6 महीने में सामुदायिक बायोगैस प्लांट बनाने का निर्णय लिया है करनाल के गांव में सामुदायिक बायोगैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जो तीन महीने में बनकर तैयार कर हो जाएगा।