अब एनआईए के निशाने पर गैंगस्टरों के गुर्गे, शिकंजा कसने के लिए की गई छापेमारी

 
Yuva Haryana: एनआईए ने पटौदी बादशाहपुर फर्रुख नगर इलाके में बसे हुए कुख्यात गैंगस्टर उनके गुर्गों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इससे पहले  एनआईए द्वारा गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें कुख्यात गैंगस्टर कौशल, लॉरेंस विश्नोई, सूबे सिंह गुर्जर, पपला गुर्जर शामिल थे अब इनके गुर्गों पर भी एनआईए ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।


इस समय पर सभी यह यंगस्टर्स जेल में मौजूद है इनके गुर्गे अपने मालिको के नाम पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

फरीदाबाद के गांव खेड़ी कला में गैंगस्टर स्टिक चंद के घर पर एनआईए ने छापेमारी की टेकचंद कौशल गिरोह का बदमाश है हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की घटना में अभी टेकचंद का नाम सामने आया था।

सोनीपत में एनआइए की टीम ने गांव पलड़ा में अक्षय पलड़ा और जेठड़ी में संदीप उर्फ काला जेठड़ी से जुड़े जुड़े दो युवकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है इसके बाद टीम गांव पिनाना में काला जेठड़ी के भांजे बहुत सोनू उर्फ महाल के घर पर की गई है ।


अंबाला में हाउसिंग बोर्ड में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ से जांच के लिए टीम पहुंची है वही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है

बुधवार डबवाली में बुधवार की सुबह 6 बजे एनआईए की टीम ने चौटाला रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर पर रेड की 5 सदस्य पर आधारित एनआईए की टीम द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जग्गा सिंह बराड़ के आवास पर छापेमारी की गई. 

एक सफेद गाड़ी में पुलिस बस के साथ तीन टीम  पहुंची,  घर के अंदर दस्तक देते ही पारिवारिक सदस्य व अन्य घर पर काम करने वाले लोगों को एक तरफ बैठने को कहा। सुबह से घर के भीतर दाखिल हुई टीम सुबह 9 बजे तक अपनी पड़ताल पूछताछ में व्यस्त रही एनआईए टीम के साथ सीआईए सिरसा टीम के प्रभारी व अन्य कर्मी शामिल थे।