करनी का फल : 9 साल बाद चोर ने लौटाए मन्दिर के गहने, कहा "चैन से सो नहीं पाता आते है बुरे सपने"

 

Yuva Haryana: कहां जाता है कि इंसान को अपनी करनी का फल इसी जन्म में भुगतना पड़ता है। चाहे वो किसी भी जीवन कभी भी क्यों ना हो। ऐसा ही एक मामला ओडिशा में सामने आया है । इस घटना को कोई चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे भगवान का इंसाफ।

क्या है पूरा मामला

उड़ीसा के एक मंदिर में करीब 9 वर्ष पहले श्री कृष्ण के गहने चोरी हुए थे.  पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी की गई थी.  लेकिन पुलिस चोर को ढूंढने में सफल ना मिल सकी। अब इस घटना को लगभग 9 साल बीत चुके हैं.  लेकिन एक अलग मंजर मंदिर के परिसर में देखने को मिला घटना के 9 साल बाद मंदिर के सामने एक बैग मिला। जिसमें मंदिर के चोरी किए हुए कीमती गहने मौजूद थे साथ में एक पत्र भी था।

चोर में बैंक के अंदर दो पर्चियां छोड़ी थी. जिसमें लिखा था कि मैं जब से भगवान के गहने चोरी करके गया हूं।  ठीक से सो नहीं पाया हूं मुझे हर रात बुरे बुरे सपने आते हैं।  उसे अपनी गलती मान कर में आज ये गहने वापस लौटा रहा हूं। यह घटना इस समय पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

hk

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2014 में उड़ीसा के बालेश्वर जिले में गोपीनाथपुर गांव में मौजूद गोपीनाथ मंदिर से भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के गहने चोरी हो गए थे.  जिसकी कीमत लाखों में थी। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मंदिर भैया को चल रहा था इस घटना की रिपोर्ट पुजारी ने पुलिस में कराई गई थी लेकिन पुलिस पकड़ने में नाकाम रही थी। 

हाल ही में मंदिर के बाहर सुबह के समय एक लावारिस बैग मिला समझते को खोला गया तो सभी हैरान रह गए उसमें 9 साल पहले चुराए हुए भगवान के गहने और चांदी का मुकुट था। इस चोर ने इंग्लिश में पत्र लिखा है जिस ने बताया कि 9 साल पहले मैंने यज्ञशाला से निकली यज्ञ के दौरान भगवान के कीमती गहने चोरी किए थे. 

 

तब से मुझे बुरे सपने आते हैं और मैं ठीक से सो नहीं पाता हाल ही में ने गीता में पड़ा जिसके बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।