पेपर लीक मामले में पूर्व बीजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, पुलिस को थी काफी समय से तलाश

Yuva Haryana : पेपर लीक मामले में काफी समय से फरार चल रहे पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक मामले में सुधीर फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा उनपर 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। पूछताछ के लिए रोशनाबाद बुलाए जाने के बाद एसआईटी ने सुधीर को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि एसआईटी की जांच में सामने आया था कि सुधीर ने अपने भाई संजय धारीवाल को छिपने में मदद की। इसके मद्देनजर संजय धारीवाल के भाई सुधीर को पूछताछ के लिए एसआईटी कार्यालय बुलाया गया। पूछताछ में सुधीर पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मामले में पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल और डेविड अभी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी पर भी पुलिस ने 50-50 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा है। मामले में अभी तक करीब 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह मामला सामने आने बाद कुछ दिन पहले ही संजय धारीवाल को प्रधान पद से हटा दिया गया है। इनपर आरोप है कि करनाल स्थित अपने घर पर अभ्यर्थियों को एई परीक्षा का प्रश्न पत्र रटाया गया था और नकल करवाई गई थी।
संजय धारीवाल की कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए एसआईटी मुनादी की कार्रवाई करवा चुकी है। अब पुलिस को कोर्ट के आदेश का इंतजार है। वहीं संजय और डेविड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।