हरियाणा में बाढ़ प्रभावित लोगों को ऐसे मिलेगा मुआवजा, राहत शिविर में पहुंचे विधायक ने बताया

 

Haryana News: हरियाणा में घग्गर और यमुना नदी ने तबाही मचा रखी है। चारों ओर जलभराव से आमजन का हाल-बेहाल हो गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोगों को राहत शिविरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यहां पर इनके खाने- पीने से लेकर अन्य कई इंतजाम किए गए हैं, जिनका जायजा लेने पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत पहुंचे।

हरसंभव प्रयास की जा रही है

विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि बाढ़ की वजह से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।  रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर प्रशासन द्वारा लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोई जनमानस की हानि हमारी क्षेत्र में सुनने को नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में तमाम व्यवस्थाएं की गई है और लगातार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। यह दुःख और परेशानी का समय है और सबके सहयोग से ही हम इससे निजात पा सकते हैं।

सीएम को लिखा पत्र

यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद हुए खेतों में फसल के नुकसान के सवाल पर जवाब देते हुए विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि मैंने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री जिला उपायुक्त और प्रशासनिक अधिकारी को आदेश दे चुके हैं कि जहां भी बाढ़ से किसानों, मजदूरों को नुकसान हुआ है, चाहे वह पशुओं का है, फसल का है, मकानों का है या अन्य संपत्ति है। उन सब की स्पेशल गिरदावरी करके मुआवजे का प्रबंध किया जाए। सबके नुकसान की भरपाई की जाएगी।