हरियाणा के छह जिलों में किसानों को वापस मिलेगी बीमे की काटी गई पेमेंट, नोटिस जारी
Sep 11, 2023, 18:52 IST

हरियाणा के क्लस्टर 2 के छह जिलों के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों से काटी गई रकम को वापस डालने का आदेश जारी किया गया है।
क्लस्टर 2 में शामिल अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, करनाील, महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले के किसानों के लिए यह सुचना सोशल मीडिया पर सामने आई है। आदेश के मुताबिक बीमा कंपनियों को किसानों के खातों में से काटी गई रकम वापस डालनी होगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 खरीफ PMFBY जिन किसान भाइयों का बैंक खाते से बीमे की पेमेंट कटी थी वो गवर्मेंट द्वारा वापिस खातों में डालने का नोटिस जारी कर दिया गया है