कोशिशें हो रही है फेल, हरियाणा के इस जिले में नही बदल रहे लिंगानुपात के हालत, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Yuva Haryana: हरियाणा के नारनौल में तमाम प्रयासों के बाद भी लिंगानुपात के हालत नही बदल रहे है । 4 महीने के आंकड़े चिंताजनक है. इसके मुताबिक जिले में 1 हजार लड़को पर 887 ही लड़कियां है । यह आंकड़े और स्वास्थ्य विभाग एवं महिला व बाल विकास की तमाम योजनाओं पर सवालियां निशान लगा रहा है ।
बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच से लिंगानुपात काफी बिगड़ रहा है। अभी भी गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आते हैं। हरियाणा में बिगड़े लिंगानुपात को लेकर ना आना इस देश लाडो जैसे टीवी सीरियल में बन चुके हैं।
इस बात का ताल्लुक सिर्फ टीवी सीरियल से नहीं है बल्कि असल जिंदगी में भी समाज पर भी कई प्रभाव पड़ते हैं. लड़कियों की कमी के चलते प्रदेश में सैकड़ों युवा कुंवारे रह जाते हैं. कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी।
लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच से सुधरेंगे हालत
हरियाणा के लिंगानुपात की स्थिति को बेहतर करने के लिए लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच अनिवार्य है. हम सबका दायित्व बनता है कि इस सोच की मुहिम को आगे बढ़ाएं। जिले के सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने कार्यालय में आयोजित जिला समुचित प्राधिकरण की बैठक में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों ने अपनी अलग पहचान बना कर साबित कर दिया है कि यदि उन्हें अच्छे अवसर मिले तो वह लड़कों से किसी भी हाल में कम नहीं है
हमारा जिला 1000 लड़कों पर 887 लड़कियां हैं सरकार ने लड़कियों के अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई हुई है. उन्होंने कहा है कि लड़कियों के उच्च शिक्षा के लिए महिला विकास निगम की ओर से लोन दिया जा रहा है। जिससे वो आगे चलकर अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।
जिले में जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक लिंगानुपात
स्वास्थ्य ब्लॉक
- अटेली 899
- दौचाना 882
- कनीना 857
- सेहलंग 918
- सतनाली 910
- नांगल सिरोही 880
- नांगल चौधरी 903
- लड़कियां प्रति हजार लड़कों पर हैं।