नोटबंदी 2.0 का असर , 2000 हजारों का नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंको में भीड़, दुकानदारो ने किया लेन देन बंद
May 21, 2023, 11:07 IST

Yuva Haryana: 2000 का नोट बंद हुआ तो लोगो में उसे बदलने की जल्दी हो गई है वो इसे बदलने या जमा करने के लिए बैंको में जा रहे है हालांकि की कुछ लोग इस भीड़ और बैंको की बड़ी लाइन से बचने के लिए दुकानदारों और पैट्रोल पंप वालो की मदद ले रहे थे ।
शनिवार काे सबसे ज्यादा भीड़ पानीपत के संजय चाैक के पास स्थित सीबीआई की मुख्य शाखा में रही। यहां पर लाेग अपनी क्षमता के अनुसार 2000 रुपए के पुराने नाेट काे बदलवाने की बजाय जमा कराने के लिए पहुंचे।
मुख्य प्रबंधक ने कहा है कि किसी भी आम आदमी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पैसे जमा कराने या बदलवाने वालाें का हर बैंक में पूरा सहयाेग किया जा रहा है।
जिस-जिस सरकारी विभाग में पैसे का लेनदेन और पब्लिक डिलिंग के काम हाेते हैं, उनसे संबंधित अधिकारियों काे सूचित किया जा रहा है कि अपने-अपने कार्यालयों में आने वाले 2000 रुपए के नाेट काे साथ ही साथ बदलवाते रहें। काेई भी आदमी इस नाेट के लेन-देन से आनाकानी न करें। नाेट काे बदलवाने का समय 23 मई से 30 सितंबर तक तय किया है।
सबसे ज्यादा रियल एस्टेट और सर्राफा कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। ज्वेलरी विक्रेताओं के फोन की घंटियां भी बजने लगी। सराफ से लोग पूछ रहे हैं कि क्या दो हजार रुपये के नोट सोना खरीदने पर ले लोगे। 63 हजार के बजाय 70 हजार रुपये प्रति तोला सोना बिक रहा है। जबकि चांदी भी 70 के बजाय 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची जा रही है