करनाल में अभद्र व्यवहार के कारण मुख्यमंत्री ने 2 एसएचओ पर कसा शिकंजा, 1 निलंबित दूसरे का हुआ तबादला

 

Yuva Haryana: सीएम मनोहर लाल इन दिनों करनाल दौरे पर है जहां जनता की सभी समस्याओं को सुन उनका समाधान भी निकाल रहे है। मनोहर लाल जब जनता व कार्यकर्तओं से रूबरू हुए तो उनके सामने दो पुलिस थाने के एसएचओ की शिकायत पाई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए सीएम ने एक एसएचओ को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए तो दूसरे एसएचओ का तबादला कहीं ओर कर दिया गया। इसके साथ ही एक अन्य पुलिस कर्मचारी पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सीएम मनोहर लाल दो दिन के करनाल दौरे पर हैं। इस दौरान वह जनता व कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। रविवार को भी वह लोगों के बीच में थे और सोमवार को भी यही क्रम जारी रहेगा। उनके सामने कुछ दिन पहले एक गंजोगढ़ी गांव हुए विवाद का मामला सामने आया था।

इस गांव के सरपंच गांव में इस विवाद को लेकर सदर पुलिस थाने में गए थे। यह बात सामने आई कि सदर पुलिस थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने सरपंच के साथ अभद्रता की थी।


इस मामले को पहले भाजपा के घरौंडा मंडल, बरसत व मोहिद्दीनपुर मंडल के अध्यक्ष ने सांसद संजय भाटिया व घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात की थी। इसके बाद रविवार की शाम को सीएम मनोहर लाल से मुलाकत की थी। यह मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने सिटी पुलिस थाने के एसएचओ कुलदीप राणा के व्यवहार को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एसएचओ का व्यवहार कार्यकर्ताओं के साथ उचित नहीं रहता है। इस पर कुलदीप राणा राणा का तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के साथ उचित व्यवहार नहीं करने वाले सदर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी महाबीर पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।