हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने दी बड़ी जानकारी, कहा- इस व्यवस्था के हिसाब से होंगे चुनाव

Yuva Haryana : हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर नगर निगम सहित कई नगर निकायों के चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट आई है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग-ए को नगर निकायों में आरक्षण देने का प्रावधान किया है और इसके निर्धारण होने पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभी दो जगहों पर वार्डबंदी का कार्य चल रहा है। वे सोनीपत में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में भी सरकार ने वादे मुताबिक बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण दिया था और इस दौरान चुनाव के लिए इंतजार भी करना पड़ा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब नगर निकायों में भी बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया गया है और वार्डबंदी पूरी होने पर नई व्यवस्था के हिसाब से चुनाव होंगे।
“सुचारू ढंग से हुई गेहूं की खरीद”
सोनीपत जिले के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत जिले में करीब 30 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शहरवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पानीपत की अनाज मंडी में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद कार्य को सफलतापूर्ण पूरा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि गेहूं उठान और किसानों का भुगतान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार करीब 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई और अब तक करीब साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खाते में कर दी गई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों में आए किसानों ने बिना किसी परेशानी और बिना देरी के अपनी गेहूं बेची।
“विकास के विजन के साथ आगे बढ़ी रही सरकार”
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पिछले करीब साढ़े तीन साल से प्रदेश में विकास के विजन के साथ काम कर रही है और जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी टैक्स कलेक्शन की वृद्धि में हरियाणा ने तरक्की करते हुए देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में सुधार के लिए बेहतर कार्य किए गए है और सड़क विकास, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, रोजगार, डिजिटल आदि क्षेत्रों में आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
“साढ़े तीन साल में 34 हजार करोड़ का निवेश”
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में पिछले साढ़े तीन साल में करीब 34 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और मारुति-सुजुकी प्लांट जैसे कई बड़े उद्योग हरियाणा में स्थापित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए इतने बड़े निवेश से राज्य के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बन रहे है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसी तरह गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर सरकार काम कर रही है और जल्द नीलामी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनके त्वरित हल के निर्देश भी दिए।