डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज भिवानी में किए 25 कार्यक्रम, कल सोनीपत और पानीपत में रहेंगे ये प्रोग्राम

 

Yuva Haryana : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेशभर के दौरे पर है। वे इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रहे है। 

वीरवार को भिवानी में करीब 25 कार्यक्रम करने के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार 19 मई को सोनीपत और पानीपत जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित करीब 30 सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम क्रमश: सोनीपत में गांव चौहान जोशी और गांव मुरथल के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

इसके उपरांत वे पानीपत में नई अनाज मंडी, सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 25, पर्ल डाबा, गांधी मंडी, बालाजी हैंडलूम, संजय कॉलोनी, अग्रवाल मंडी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, विराट नगर, बिशन स्वरूप कॉलोनी, संत नगर, सेक्टर 38-39, अंसल टीडीआई सिटी, वृंदा एनक्लेव, पालिका बाजार, सेक्टर 24 स्थित अग्रवाल भवन, होटल डेज, जेजेपी जिला कार्यालय, सेक्टर तीन आदि जगहों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शहरवासियों को संबोधित करेंगे तथा उनकी समस्याएं जानेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम लगातार रोहतक, हिसार, जींद, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी सहित कई जिलों का दौरा कर चुके है।