Yuva Haryana

Delhi Gurugram News: दिल्ली गुरुग्राम जाने वाले आदमी पहले पढ़ ले ये अपडेट, वरना घंटों तक खड़े रहोगे जाम में

 

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-गुरुग्राम साइड पर कल यानी मंगलवार शाम से ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रायल शुरू होने के कुछ ही मिनटों में गुरुग्राम के शंकर चौक तक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। घंटों उसमें रेंगते रहे।

इसी तरह पीक आवर्स में एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। ट्रायल के चलते महिपालपुर में वाहनों की रफ्तार करीब 500 मीटर कम हो गई है। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक निर्माण जाम भुलकर का कहना है कि दिल्ली पुलिस से एनओसी मिलने के बाद ट्रैफिक को स्थायी रूप से डायवर्ट किया जाएगा। बुधवार को भी ट्रायल चलेगा।

एक्सप्रेस-वे के किनारे फोर लेन सड़क बनाई गई है। लेकिन ट्रैफिक डायवर्ट होने पर गति प्रभावित होती है। लोगों से अपील की जा रही है कि पीक आवर्स के दौरान वैकल्पिक रास्ते अपनाएं। इससे उन्हें ट्रैफिक का दबाव नहीं झेलना पड़ेगा।

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को महिपालपुर में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। इसके लिए एक्सप्रेस-वे के 500 मीटर के हिस्से को अगले तीन महीने तक लगातार बंद करना जरूरी है।

यह होगा वैकल्पिक मार्ग

गुरुग्राम और जयपुर आने या जाने वाले यात्री महरौली-गुरुग्राम मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ की ओर जाने वाले यात्री पालम रोड से गुरुग्राम रोड फ्लाईओवर के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।

गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं, वसंत विहार की ओर आने वाले यात्री द्वारका फ्लाईओवर रोड नंबर 201 ले सकते हैं। यातायात विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त यातायात कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वाहनों के दबाव आदि को देखते हुए यातायात कर्मियों की संख्या तय की जाएगी।