Yuva Haryana

जानलेवा हुआ इन्फ्लूएंजा वायरस, कैसे करें बचाव ? जानिए

 

Yuva Haryana : कोरोना महामारी के बाद अब इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 देश में तेजी से फैल रहा है। इस वायरस ने दो लोगों की जान भी ले ली हैं। वायरस के फैलाव और जानलेवा होने को देखते हुए सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है।

हरियाणा में 10 मामले आए सामने

इस वायरस को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के आदेश दिए है। हरियाणा के जींद में इस वायरस से एक व्यक्ति का मौत का मामला भी सामने आया है। इस बारे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अभी केवल दस मामले इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 के मिले है।

विज ने कहा कि जींद में जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है वह भी पॉजिटिव रिपोर्ट किया गया है लेकिन उसको फेफड़ों का कैंसर भी था, उसका ट्रीटमेंट कैंसर का हो रहा था। उन्होंने कहा कि मैंने पता लगाया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि इस वायरस से उस व्यक्ति की मृत्यु हुई हो और अभी हम इस बारे में पता कर रहे है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बारे सरकार द्वारा पहले भी गाइडलाइन जारी की हुई हैं और दोबारा फिर हम करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी गाइडलाइन यही है कि इसमें एहतियात बरतें और किसी के साथ हाथ मत मिलाएं, बार-बार हाथों की सफाई करते रहे और पानी पीते रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को खुद इस पर संज्ञान लेते हुए अपनी सुरक्षा रखनी चाहिए। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस को लेकर कहा कि ये वायरस भीड़-भाड़ वाली जगहों में आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाता है।

 वायरस के लक्षण ?

इसके वायरस के लक्षणों में लगातार खांसी, बुखार, ठंड लगना, सांस फूलना और सांस में  घरघराहट शामिल हैं। मरीजों को उल्टी, गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की शिकायत रहती है। ये लक्षण लगभग एक सप्ताह तक बने रह सकते हैं।

 बचाव के लिए ये करें

डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने सहित कोविड जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। छींकने और खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढकने, आंखों और नाक को छूने से बचने और बुखार और शरीर में दर्द के लिए पेरासिटामोल लें। पब्लिक प्लेस पर न थूकने के साथ ही हाथ मिलाने या किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से बचे। संक्रमण बैक्टिरियल है या नहीं, इसकी पुष्टि होने से पहले मरीज एंटीबायोटिक न लें।