OBC वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर, दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन की हो रही है तैयारी

 

Haryana : देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जातीय जनगणना करवाने का मुद्दा उठाया जा रहा है। इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय पिछड़ा सम्मेलन को लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुट गए है। इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यातिथि होंगे।

इसको लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव कई राज्यों में ओबीसी पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तीनों राज्यों के पदाधिकारियों की सम्मेलन के लिए ड्यूटी लगाई।

यादव ने कहा कि सम्मेलन में ओबीसी के हकों की आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ओबीसी के हकों के लिए जातीय जनगणना करवाई जाए।

उनका कहना है कि ओबीसी का अलग से मंत्रालय बने, जो ओबीसी के हितों के लिए कार्य करें। यादव ने कहा कि केंद्र सरकार क्रीमीलेयर को हटाए। साथ ही उन्होंने बैकलॉग को भरने का मुद्दा भी पदाधिकारियों की बैठक में उठाया।