लग्जरी फ्लैट्स खरीदने के लिए मची होड़, तीन दिन में डीएलएफ ने गुरुग्राम में कमाए करोड़ों रुपए

Yuva Haryana : शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण कोहराम मचा हुआ है, लेकिन बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयर में तेजी है। इसकी वजह है गुरुग्राम में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी फ्लैट्स खरीदने के लिए लोगों में मची होड़।
दरअसल, गुरुग्राम में डीएलएफ के हाउसिंग प्रोजेक्ट को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने सात करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाले 1137 लग्जरी फ्लैट्स तीन दिन में ही बेच डाले। इससे डीएलएफ ने करीब 8000 करोड़ रुपए कमाए है।
डीएलएफ कंपनी गुरुग्राम के सेक्टर-63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर लग्जरी हाई-राइज रेसिडेंस दि आर्बर प्रोजेक्ट लेकर आई है। इस प्रोजेक्ट की प्री-लॉन्च में ही सारे फ्लैट्स खरीदारों ने खरीद लिए है। 25 एकड़ में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में चार बेडरूम वाले 1137 अपार्टमेंट बनेंगे। करीब 39 मंजिला के पांच टॉवर में ये फ्लैट्स होंगे।
डीएलएफ के इस प्रोजेक्ट को मिले शानदार रिस्पॉन्स से कंपनी काफी खुश है और इस खबर के चलते डीएलएफ के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है।