Yuva Haryana

चार मंजिला नीति पर कमेटी का हुआ गठन, ये अधिकारी करेंगे रिपोर्ट तैयार, फिर होगा फैसला

 

Yuva Haryana : आने वाले समय में हरियाणा में चार मंजिला नीति में सरकार कोई संशोधन करेगी या नहीं, इस पर फैसला सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा। हालांकि सरकार ने शहरों में स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार मंजिला इमारतों के निर्माण पर आगामी आदेशों तक रोक लगा रखी है।
 
चार मंजिला नीति को लेकर सरकार द्वारा विशेषज्ञों की कमेटी का गठन कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। 
 
वहीं नगर एवं आयोजना विभाग के रिटायर्ड मुख्य शहर योजनाकार और हरेरा पंचकूला के पूर्व सदस्य दिलबाग सिंह सिहाग, एचएसआइआइडीसी के मुख्य नगर नियोजक दिनेश चौहान, एचएसवीपी और टीसीपी के सीनियर टाउन प्लानर विजेंद्र राणा को सदस्य बनाया गया है।
 
अब यह कमेटी अगले आठ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी। कमेटी की रिपोर्ट अनुसार ही सरकार आगामी फैसला लेगी। 
 
आपको बता दें कि चार मंजिला भवन निर्माण नीति को लेकर विरोध हो रहा था। इसे देखते हुए हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोक लगाने की घोषणा की थी और इसमें संशोधन के लिए कमेटी गठित करने की घोषणा की थी।