हरियाणा रोडवेज चालक के खेत पर सीएम उड़नदस्ते का छापा, मोरनी में कर रहा था अफीम की खेती
हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर के खेत पर सीएम उड़नदस्ते ने कार्रवाई की है

CM Flying Squad Raid: हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर के खेत पर सीएम उड़नदस्ते ने कार्रवाई की है। दरअसल ये ड्राइवर मोरनी से 15 किमी दूर थाना बडयाल गांव में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहा था।
सीएम उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना पर आरोपी के खेत में छापा मारा तो इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि मौके पर अफीम के 1200 पौधे मिले। हालांकि आरोपी कमल फिलहाल फरार है।
जांच टीम के मुताबिक इन पौधों से मार्च के आखिरी महीने में अफीम निकालने की तैयारी थी। आरोपी कमल ने नवंबर 2022 में अफीम के पौधे लगाए थे, अब फसल तैयार है।
पौधों में डोडे आ चुके हैं। आरोपी कमल गेहूं के फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था। जहां अफीम की खेती की गई है उसके चारों तरफ गेहूं की फसल लगाई गई थी ताकि किसी को शक न हो लेकिन अफीम के पौधों की ऊंचाई बढ़ने के बाद मामला मोरनी से पंचकूला पहुंच गया।
आरोपी मोरनी के गांव थाना बडयाल का ही रहने वाला है। छापेमारी के बाद मौके पर ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक जांच के बाद केस को चंडीमंदिर थाने के सौंप दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक व्यापार के लिए अफीम की खेती की जा रही थी। पंचकूला जिले में इस तरह का यह पहला मामला है। यह इलाका हिमाचल सीमा के नजदीक है। जानकारों के मुताबिक मार्च-अप्रैल माह के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान से अफीम, चूरा पोस्त व डोडा की सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में अफीम की सप्लाई करने के इरादे से इलाके में इसकी खेती की गई थी।