बच्चो की होने वाली है बल्ले -बल्ले, हरियाणा में समर वेकेशन की घोषणा, जानिए कब से होंगी छुट्टियां
Updated: May 20, 2023, 17:23 IST

Yuva Haryana: एक तरफ गर्मी का सितम और दूसरी तरफ पढ़ाई का बोझ इन सब के बीच में फस गए है । गर्मी से बचने के लिए लगातर छुट्टियों की मांग की जा रही है। अभिभावकों की इसी मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 1 जून से हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है।
इस संबंध में पंचकूला स्थित शिक्षा सदन की ओर से जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर में भी 1 जून से 30 जून तक छुट्टियों का जिक्र है।
अगर मौसम की बात की जाए तो मई के अंत तक मौसम में राहत मिलने के आसार है इस वजह से अभिभावक 1 जून से पहले ही छुट्टियों की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग ने भी मई के अंत में कड़ी गर्मी का ऐलान किया है। यही सबसे बड़ी वजह है कि सरकार को ना चाहते हुए भी 1 जून से पहले भी या तो छुट्टियों की घोषणा करनी पड़ सकती है
या फिर स्कूलों के टाइम में फेरबदल करना पड़ सकता है। पहले भी ऐसा होता आया है जब जब गर्मी या सर्दी बढ़ी है तब तब स्कूलों का टाइम बदला गया है। आने वाले दिनों में हरियाणा में स्कूलों का टाइम 7:00 से 11:00 हो सकता है। क्योंकि निजी स्कूलों में तो बिजली के वैकल्पिक संसाधन के तौर पर जनरेटर या सोलर का प्रबंध है।
अधिकतर सरकारी स्कूलों में बिजली के वैकल्पिक प्रबंध ने होने की वजह से नौनिहालों को गर्मी में ही बैठना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूलों में पीने के पानी का उचित प्रबंध न होना भी गर्मी में बच्चों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है। क्योंकि हीटवेव में पानी का प्रबंध होना बहुत आवश्यक है। पानी के बिना हीटवेव जानलेवा भी साबित हो सकती है, ऐसा चिकित्सकों का मानना है।