CBSE Class 12th results : CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, देखें official website - https://cbseresults.nic.in/

CBSE Class 12th results announced on the official website - https://cbseresults.nic.in/
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी।
छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं
साथ ही सीबीएसई के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध रहेंगे. छात्रों को नतीजे जानने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत पड़ेगी.
आपको बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 ,14 फरवरी से शुरू हुई थी. कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को पूरी हुई तो वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली.
आंकड़ों की बात करें तो इस साल 10वीं और 12वीं के कुल करीब 39 लाख (38,83,710) एलिजिबल छात्र थे, जिसमे 10वीं के 21 लाख से ज़्यादा (21,86,940 ) और 12वीं के करीब 17 लाख (16,96,770) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के योग्य थे.
CBSE इस वर्ष भी टॉपर लिस्ट जारी नही करेगा
पिछले वर्ष इस वर्ष में पास परसेंटेज -5.38 रही...
छात्राओं का प्रदर्शन परीक्षा में छात्रों से 6.01% बेहतर रहा
पास परसेंटेज
लड़कियां : 90.68
लड़के :84.67
त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे ऊपर :पास परसेंटेज 99.91%
दूसरे नंबर पर बेंगलुरु : पास परसेंटेज 98.64%
तीसरे नंबर पर चेन्नई : पास परसेंटेज 97.40%
जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की ओवरऑल पास परसेंटेज सबसे बेहतर रही : 97.51%.
CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स अपने परिणाम को CBSE रिजल्ट वेबसाइट के साथ-साथ उमंग ऐप और डिजीलॉकर ऐप पर भी देख सकते हैं.
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की मार्कशीट डिजीलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड ने रिजल्ट पेज को अपडेट कर दिया गया है. इससे पहले एक फेक सूचना वायरल हुई थी, लेकिन अब रिजल्ट जारी हो गया है.