हरियाणा बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का नहीं करना होगा इंतजार, चेयरमैन ने बताया जल्द आ रहा परिणाम

 

CBSC के वीं और 12वीं के रिजल्ट आने के बाद अब हरियाणा बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जानकारी आ रही है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड 15 मई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। इसके 2 दिन बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर करने की तैयारी है।

हालांकि अभी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर फाइनल डेट घोषित नहीं की है, लेकिन जिस हिसाब से बोर्ड कार्यालय भिवानी में तैयारी चल रही है, उससे 15 मई के आसपास रिजल्ट घोषित हो जाएगा। हालांकि दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम एक साथ भी जारी किया जा सकता है। इसको लेकर बोर्ड की आधिकारिक सूचना का इंतजार है।

6.32 लाख ने दिए थे पेपर

बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू करवाए गई जो 28 मार्च को खत्म हुई थीं। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी इन परीक्षाओं में 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और परीक्षाएं खत्म होने के बाद 3 अप्रैल से उत्तर पुस्तिका की मार्किंग शुरू हुई थी। उत्तर पुस्तिका की मार्किंग का काम पूरा हो चुका है।

परिणाम में देरी क्यों

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने में पिछले साल से देरी की जा रही हैं। 2022 में 42 दिन के अन्दर परिणाम जारी कर दिया गया था। 2023 में 46 दिन निकल जाने के बाद भी परिणाम नहीं किया गया। इसका कारण अलग अलग है। मुख्य कारण विभिन्न छात्रों की SLC का हैं। बोर्ड द्वारा छात्रों की एसएलसी जांच की जा रही, अगर एसएलसी फर्जी या गलत पाई जाती हैं तो इसे विद्यार्थियों का परिणाम रोका जायेगा।

साथ ही जिन विद्यार्थियों ने एग्जाम फीस जमा नही कराई गई थी उनका भी परिणाम रोका जायेगा। यह काम बोर्ड जल्द से जल्द कर रहा। उम्मीद हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 15 मई को परिणाम जारी कर सकता हैं।

अब लंबा इंतजार नहीं- चेयरमैन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की नकल रहित परीक्षाएं करवाई गई। जिसके बाद मार्किंग हुई और मार्किंग का काम पूरा हो चुका हैं। कुछ काम बाकी उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा विद्यार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।