हरियाणा में बंपर भर्तियां, इस साल ग्रुप-सी और डी के 60 हजार पदों पर भर्ती

 

Yuva Haryana : साल 2023 में ग्रुप-सी और डी के 60 हजार पदों पर नियमित भर्ती होंगी। यह लक्ष्य 31 दिसंबर तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने रखा है। इसके लिए आयोग द्वारा प्रक्रिया जारी है। 

सरकार के विभिन्न विभागों व बोर्ड और निगमों की ओर से आयोग के पास मांग भेजी जा चुकी है। इसमें 32 हजार ग्रुप सी के पदों के अलावा ग्रुप-डी श्रेणी के 12 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह से शिक्षकों के 7500 और हरियाणा पुलिस में छह हजार पदों को भरने के लिए भर्ती होगी।

ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू है। इसके लिए 15 जून से स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होंगे। इससे पहले आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन करने और आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को त्रुटियों में सुधार के लिए आखिरी मौका दिया हुआ है। 

अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक अपनी त्रुटियों को पोर्टल पर ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्रुप-सी श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए 15 जून से स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होंगे। ये टेस्ट जुलाई तक चलेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने का मौका उन्हीं युवाओं को दिया है, जिन्होंने आयोग द्वारा ली गई कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) को पास किया है।

चेयरमैन ने कहा कि आयोग के प्रयास है कि जुलाई के आखिर तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए। इसके बाद अगस्त या सितंबर में चतुर्थ श्रेणी के 12 हजार पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि ग्रुप-सी के लिए हुई कॉमन पात्रता परीक्षा में तीन लाख 57 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे। इनमें से 3 लाख 36 हजार युवा स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनमें से करीब एक हजार युवाओं ने शिकायत की थी कि उनसे फार्म भरते समय गलती हो गई।

ऐसे में इन युवाओं को राहत देते हुए आवेदन में गलतियां सुधारने या नए सिरे से आवेदन के लिए 16 से 18 मई तक का अंतिम अवसर दिया है।