दबंगई : कार चालक ने चेकिंग के दौरान किया पुलिस पर हमला, गला पकड़ फाड़ दी वर्दी

Yuva Haryana: एक कार चालक से पुलिस को कागजात मांगना महंगा पड़ गया है। हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह की शिकायत पर राजौंद थाना में आयोजित अर्बन स्टेट से निवासी सुशील कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है आरोप है कि उसने चेकिंग टीम के साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी फाड़ दी है.
शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि 24 मई की रात को करीब 9:45 में किठाना चौकी नाका पर एसपीओ और होमगार्ड के साथ मौजूद था। चेकिंग के दौरान उसने जींद की तरफ से आ रही एक कार चालक को रुकने के लिए कहा चालक ने अपनी गाड़ी सड़क पर गलत साइड में खड़ी कर दी। जब चालक को कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो आरोपी ने कहा कि वहजींद से आया है ऐसे में किसी को अपनी गाड़ी के कागजात नहीं दिखाएगा।
आरोपित उसे और पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगा उसके बाद पता चला कि आरोपी ने शराब का सेवन कर रखा है उसने बार-बार गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा लेकिन वह गाली गलौज करता रहा। इतना ही नहीं उसने होमगार्ड जवान रमेश का गला पकड़कर वर्दी खींच ली. उसकी वर्दी फाड़ दी और कहा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
मैं तुम सबको देख लूंगा और जान से मारने की धमकी देने लगा जब उसने आरोपित को रोकना चाहा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उस आरोपी ने अपना नाम जींद निवासी सुशील कुमार बताया और गाड़ी में वहां से फरार हो गया आरोपित ने ऐसा करके सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है।
आरोपित कार चालक सुशील कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है जल्द ही उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी