Yuva Haryana

कल से फिर शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, क्या रहेगा खास, पढ़िए

 

Yuva Haryana : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र-2023 का दूसरा चरण शुक्रवार से दोबारा शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान सदन में वर्ष 2023-24 के लिए पेश हुए हरियाणा के बजट पर चर्चाएं की जाएगी। दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा।

इस बारे हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बजट अध्ययन के लिए आठ कमेटियों का गठन किया गया है। वहीं बजट अध्ययन पर कमेटियों की रिपोर्ट आज आ जाएगी। इसके बाद सीएम मनोहर लाल कमेटी के सुझावों पर फैसला लेंगे और बजट पर अपना जवाब फाइल करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए 339 तारांकित-गैर तारांकित  सवाल आए हैं। इन सभी सवालों में से ड्रॉ निकाला चुका है। 22 मार्च को सदन में विधायी कार्य होंगे। दूसरे चरण में करीब 70 कॉलिंग अटेंशन आए हैं। 

इसके अलावा दो काम रोको प्रस्ताव, दो गैर सरकारी प्रस्ताव, 2 शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा और एक प्राइवेट मेंबर बिल भी स्पीकर को मिला है। 

आपको बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल ने सदन में प्रदेश का बजट पेश किया था।