हरियाणा की 10-12वीं परीक्षाओं में खराब परिणाम वाले स्कूलों पर बोर्ड सख्त, यह आदेश हुआ जारी

Yuva Haryana : हरियाणा में इस बार विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में जिन स्कूलों का परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है, उन पर बोर्ड सख्त होता दिखाई दे रहे है। खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, प्रदेश के बहुत सारे विद्यालयों बोर्ड परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आने पर बोर्ड ने यह कदम उठाए है। कई विद्यालयों का परिणाम 50 फीसदी से कम रहा है। इसके कारण राजकीय विद्यालयों का सामान्य पास प्रतिशत कम रहा।
आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से भी परीक्षा परिणाम पर रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि वे एक बैठक कर जिले के सभी स्कूलों से परीक्षा परिणामों की विस्तृत रिपोर्ट मंगाएंगे।
आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्कूलों के मुखियाओं जिनका पास प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा है, उनसे स्थिति स्पष्ट करने बारे विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की जाए। अगर किसी विद्यालय का परीक्षा परिणाम एक या दो विषयों के फलस्वरूप कम हुआ है तो ऐसे विषय अध्यापकों से भी विद्यालय मुखिया के जरिए इस संदर्भ में कारण जानने के लिए रिपोर्ट मंगाई जाए।
सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के संदर्भ में कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट भेजेंगे।