हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में आर-पार, उदयभान के चैलेंज पर बोले धनखड़ -BJP का कोई MLA नहीं जाएगा, दम है तो ये काम करें...

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। दरअसल हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दावा किया था कि 15-20 बीजेपी और जेजेपी के विधायक उनके संपर्क में है। यहां तक की लिस्ट भी तैयार है।
लेकिन साथ में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी आज चुनावी घोषणा करें तो हम आज ही वो लिस्ट सार्वजनिक कर देंगे।
अब इस पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड ने पलटवार किया है। दरअसल हरियाणा के हिसार में BJP के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया।
धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी का कोई भी विधायक कांग्रेस में नहीं जाने वाला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान में दम है तो अपनी कार्यकारिणी का गठन करें। बीजेपी का कोई आदमी उधर नहीं जा रहा।
धनखड़ ने लोकसभा व विधानसभा के चुनावों पर कहा कि यह फैसला केंद्र ही कर सकता है।
कुछ महीने पहले पानीपत में हुई रैली में अमित शाह ने 1800 बूथ पालकों से पूछा था कि इकट्ठा चुनाव कर लें, तो बूथ पालकों ने हामी भरी थी।
बीजेपी वर्करों की सुनवाई सब दलों से अच्छी होती थी। आज 290 मंडलों की बैठक होने जा रही है।
धनखड़ ने कहा कि 9 सालों के कार्यकाल को लेकर महा जनसंपर्क का नाम दिया गया। 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी को वर्चुअली रैली से 2 लाख बूथों पर सुना जाएगा।
ओपी धनखड़ ने कहा कि सीमाओं को सुदृढ करने का काम हमने किया है। आजाद हिंद फौज के हीरों का सम्मान किया। आस्था के केंद्रों का सम्मान किया।
धनखड़ ने कहा कि सीएम भी जनसंवाद कर रहे हैं और बेहतर तरीके से कर रहे हैं, वे जनसंवाद के लिए ही निकले हैं। कहा कि मैं संगठन के साथ जनसंवाद करूंगा।