Bike Tips: रात में बाइक चलाते समय कुत्ते भौंकें तो करें ये काम, फिर नहीं कर पाएंगे भौंकने की हिम्मत
Bike Tips: जैसे ट्रेन को भारत के ट्रांसपोर्टेशन की 'रीढ़' माना जाता है, उसी तरह भारत में दोपहिया वाहन लोगों के निजी परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। भारत में अधिकतर लोग पर्सनल व्हीकल के तौर पर दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी मोटरसाइकिल या स्कूटर से सफर करते हैं तो बस इतना याद रखिए कि रात में सफर के दौरान कभी न कभी कुत्ते आप पर भौकेंगे।

Bike Tips: जैसे ट्रेन को भारत के ट्रांसपोर्टेशन की 'रीढ़' माना जाता है, उसी तरह भारत में दोपहिया वाहन लोगों के निजी परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। भारत में अधिकतर लोग पर्सनल व्हीकल के तौर पर दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी मोटरसाइकिल या स्कूटर से सफर करते हैं तो बस इतना याद रखिए कि रात में सफर के दौरान कभी न कभी कुत्ते आप पर भौकेंगे।
अगर ऐसा हुआ है और आप सोचते हैं कि आखिर रात में सफर करते समय कुत्तों के भौंकने की समस्या से कैसे बचा जा सकता है। तो आज हम आपको एक बहुत ही आसान का तरीका बताने बताने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आ सकता है।
इस वजह से भौंकते है कुत्ते
बता दें कि वाहन को अपने पास तेज स्पीड से आते देख कुत्ते ट्रिगर हो जाते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं। इसीलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपके वाहन पर रात में कुत्ते ना भौंकें तो उनके पास से सावधानी के साथ कम स्पीड पर गुजरें।
अगर आप धीरे स्पीड पर होंगे तो कुत्ते नहीं भौंकेंगे। हालांकि, अगर किसी स्थिति में वाहन के धीरे होने पर भी कुत्ते भौंकते हैं तो आप घबराएं नहीं और न ही स्पीड तेज करके भागें क्योंकि इससे हादसा हो सकता है।
कुत्ते को करें डराने की कोशिश
वहीं आपकी बाइक की स्पीड नार्मल होने पर भी कुत्ते भौंकते हैं तो आप अपनी बाइक या स्कूटर को पल भर के लिए रोक भी सकते हैं और कुत्तों को थोड़ा सा डराने की कोशिश करें। इसके बाद धीरे-धीरे बाइक आगे बढ़ाएं और वहां से निकल जाएं। इससे आप देखेंगे कि कुत्ते बैकआउट कर जाएंगे और भौंकना बंद कर देंगे।