गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर, जुलाई माह से निर्माण शुरु होने की उम्मीद

Yuva Haryana : हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी को लेकर बड़ी खबर आई है। दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित होने वाली इस ग्लोबल सिटी साइट पर जुलाई माह में निर्माण शुरू हो सकेगा।
पटौदी रोड पर द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास यह ग्लोबल सिटी 1,008 एकड़ में बसेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और काम करने के इच्छुक एजेंसियां अब 27 मार्च तक टेंडर भर सकेंगी और 29 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे।
इस प्रोजेक्ट की 550 एकड़ भूमि पर यूटीलिटी टनल, सड़क, सीवरेज, फायर फाइटिंग सिस्टम आदि कार्यों के लिए 758 करोड़ रुपये के एस्टिमेट को बढ़ाकर अब 931 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पहले फेज में इसी 550 एकड़ पर निर्माण शुरू होगा।
HSIIDC के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। 29 मार्च को टेंडर खोले जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में यही अनुमान लगाया जा रहा है कि एजेंसियों द्वारा जुलाई माह तक काम शुरू किया जा सकता है।
ग्लोबल सिटी में बिजली, टेलिफोन, पानी के पाइप आदि के लिए बार-बार सड़क को खोदना नहीं पड़े इसके लिए यूटिलिटी टनल बनाई जाएगी। इसके अंदर से ही सारी तारें जा सकेगी और कोई खराबी आने पर उसे टनल के अंदर से सही किया जा सकेगा। वहीं सीवर लाइन अलग से डाली जाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं। ग्लोबल सिटी में प्रवेश करते ही दुबई और सिंगापुर में होने का अहसास हो, इसके मद्देनजर सरकार इस सिटी को तैयार कर रही है। यहां दुबई के बुर्ज खलीफा और सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर बिल्डिंगें बनाई जाएगी यानी कि ग्लोबल सिटी के लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है, बस अब काम शुरू होने का ही इंतजार है ।
ग्लोबल सिटी का प्रोजेक्ट बेहद आधुनिक है क्योंकि शहर के अंदर एक अलग से शहर होगा और उसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें स्कूल, अस्पताल, उद्योग व अन्य सुविधाएं होंगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे से इस क्षेत्र को भी जोड़ा जाएगा।