BPL परिवारों को बड़ी सौगात, इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए देगी हरियाणा सरकार

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नई दिल्ली से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूबे में चल रही अनेक योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है. समाज व देश के निर्माण में आज बेटियां बराबर की भूमिका निभा रही हैं. बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है. 

सीएम ने कहा कि बेटियों को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है और इन्हीं में से एक आपकी बेटी-हमारी बेटी नामक योजना है,

जिसके माध्यम से बेटियों को शिक्षित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत दी जाती है 21 हजार रुपये की राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर ही उसके नाम 21,000 रुपये की राशि देने का प्रावधान किया है.

अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये तथा अन्य सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये की राशि दी जाती है.

यह राशि बेटी के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम में एकमुश्त जमा करवाई जाती है. उसकी आयु 18 वर्ष होने पर उसे लगभग 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी.

उन्होंने कहा कि बेटी जब 18 वर्ष की होती है तो उसकी तकनीकी अथवा उच्चतर शिक्षा या शादी के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है. इसकी व्यवस्था के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चलाई है.

इसमें प्रति वर्ष 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है. इस राशि पर 8 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है.