हरियाणा में PWD विभाग की बड़ी उपलब्धि, सड़क के बनने से लेकर टूटने तक हर जानकारी देख सकेंगे आप

 
Yuva Haryana : देश में पिछले कई सालों से सड़क नेटवर्क के मामले में खासा तरक्की हुई है। हरियाणा में भी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का जाल बिछा हुआ है। अब सड़कों के लिए हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है।
 
दरअसल, हरियाणा ने एक ऐसा पोर्टल तैयार किया है जिसमें लोक निर्माण विभाग की हर सड़क की हालत पर अब सीधे सरकार की नजर होगी। सरकार द्वारा पीडब्ल्यू की सभी सड़कों को पोर्टल पर डाल दिया गया है।
 
एनएचआई भी अभी तक इस तकनीक पर काम नहीं कर पाया लेकिन हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसका प्रयोग सिरे चढ़ा दिया है। 
 
इस पोर्टल की सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी भी सड़क की हालात का पता लगा सकता है। हरियाणा में पीडब्ल्यूडी की करीब 10 हजार सड़के है। इन सड़कों की विस्तार से जानकारी पोर्टल पर डाल दी गई है। 
 
आपको बता दें कि इस पोर्टल के जरिए सड़क कब बनी, कब टूटी, किस ठेकेदार ने बनाई, कितनी बार मरम्मत कार्य हुआ और फिलहाल सड़क की क्या स्थिति है। ठेकेदार कंपनी के बारे भी पूरी डिटेल होगी ताकि उससे किसी भी समय जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।