हरियाणा के इस राज्य में लगी कारो की बोली, जाने कितने कीमत में बिकी सबसे महंगी कार

Yuva Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एसडीएम कार्यालय में यू सीरीज के नंबरों के लिए बोली लगाई गई। बोली में भाग लेने के लिए पूरे शहर के साथ-साथ गांव के युवा भी पहुंचे। एसडीएम राजेश की अध्यक्षता में बोली प्रक्रिया आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले एचआर 22 यू 1111 के लिए बोली लगाई।
जिसमें भाग लेते हुए गांव मढ़ के पूर्व सरपंच व आढ़ती महेश मेहता ने यह नंबर 3 लाख 99 हजार में खरीद लिया। फतेहाबाद उपमंडल से जुड़ी सीरीज एचआर 22-U 2222 के बोली देने के लिए 5 आवेदन आए। सभी ने एक दूसरे पर बोली लगाते हुए इस नंबर को 6 लाख तक ले गए। आखिर में सबसे अधिक बोली बीजेपी नेता आईटी सेल के जिला प्रमुख व इंटरलाक फैक्ट्री के संचालक कंवल चौधरी ने लगाते हुए नंबर खरीद लिया। उन्होंने इस नंबर के लिए 6 लाख 11 हजार रुपये लगाए।
इस नंबर बेस प्राइज 50 हजार रुपये था। अब उनका कहना है कि वह इसे अपनी फार्च्यूनर के लगाएंगे।
शहर के व्यवसायी मोहन लाल के बेटे ने शुभम ने अपनी इनोवा के 3.65 में 7777 खरीदा। गांव खैराती खेड़ा के संदीप ने 9999 नंबर अपनी बाइक के लिए 75 हजार में खरीदा। इसके अलावा 4444 नंबर शहर जिंदल फर्म के संचालक ने 1 लाख 80 हजार में खरीदा। यह नंबर वे अपनी क्रेटा के लगाएंगे। इसी तरह मीनाक्षी ग्रोवर ने एक लाख 60 हजार में 8888 नंबर खरीदा। मनोज गर्ग ने 5555 नंबर 1 लाख 35 हजार में खरीदा। गांव माजरा के सरपंच प्रतिनिधि रजनीश नंबरदार ने 2900 नंबर 23 हजार रुपये में खरीदा।
एसडीएम कार्यालय में 50 हजार के बेस प्राइज के नंबरों की बोली के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए। सबसे अधिक फतेहाबाद उपमंडल की सीरीज 22 के लिए बोली लगी। वाहन चालकों का मानना है कि एचआर 22 यू 2222 नंबर वीआईपी है। इससे पहले भी इस नंबर के लिए पिछली सीरीज में यह नंबर चार लाख में बिका था। इस बार भी इस नंबर के सबसे अधिक बोली लगी।