Yuva Haryana

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है भावांतर योजना, इस तरीके से किसान भाइयों को हो रहा है फायदा

 

yuva Haryana : आलू के दाम लगातार गिरते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आलू बेहद कम दामों में  बिक रहा है। हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में इस बार आलू के दाम काफी गिर गए हैं। जिसकी वजह से किसान बहुत परेशान है लेकिन इस बार हरियाणा का किसान बेफिक्री से अपना आलू बेच रहा है। कारण जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे,

प्रदेश सरकार ने अब की बार उनके नुकसान की भरपाई भावांतर योजना से करने की तैयारी कर ली है। वही भावांतर भुगतान योजना के तहत सरकार किसानों को फसलों की कीमतों में गिरावट आने पर बाजार में मिलने वाला भाव व मिनिमम सपोर्ट प्राइस के बीच की अन्तर राशि किसानो को प्रदान की जाती है।

kisaan

आपको बता दे कि हरियाणा में सरकार ने फैसला लिया है कि 10 दिन के अंदर किसानों को संरक्षित मूल्य और मंडी में मिलने वाले दाम के बीच के अंतर की भरपाई सरकार करेगी। प्रदेश में वर्तमान में 20 फसलों की भावांतर भरपाई की जा रही है। 

इसमें आलू के साथ अन्य सब्जियां भी शामिल है। जैसे कि फूल गोभी, टमाटर, आलू, गाजर, बैंगन 16 सब्जी और तीन फल अमरूद, आम और किन्नू। भावांतर योजना के तहत प्रदेश सरकार 4 फसलों पर 48 हजार रुपए से 56 हजार रुपए प्रति एकड़ तक की आमदनी सुनिश्चित करवाती है। मंडी में निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि सब्जी कम मूल्य में बिकती है। तो पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक मुल्ले के अंतर की भरपाई की जाती है।