Bees attack in MDU: हरियाणा में मधुमक्खियों का खौफ, अफसरों और खिलाड़ियों पर हमला ने जमीन पर लेट कर बचाई जान
Bees attack in MDU: हरियाणा के रोहतक जिले में मधुमक्खियों का खौफ में बना हुआ है। मधुमक्खियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के विद्यार्थियों और झज्जर रोड

Bees attack in MDU: हरियाणा के रोहतक जिले में मधुमक्खियों का खौफ में बना हुआ है। मधुमक्खियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के विद्यार्थियों और झज्जर रोड पर भालोठ नहर के साथ क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रहे खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि 10 लोग मधुमक्खियों के डंक का शिकार बन कर पीजीआई पहुंचे। यहां प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे। लोगों ने बड़ी मुश्किल से कारों में घुस कर खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाया।
दरअसल झज्जर रोड के एक निजी स्टेडियम में निजी कंपनी की ओर से क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इसमें निजी बैंक, पुलिस कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। मैच के बीच सुबह करीब 11 बजे अचानक मधुमक्खियों का झुंड भिनभिनाते हुए मैदान मौजूद लोगों पर टूट पड़ा। खिलाड़ी मैच बीच में छोड़ कर मधुमक्खियों से बचाव के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े। किसी ने जमीन पर लेट कर तो किसी ने इधर-उधर खड़ी कारों में घुस कर अपनी जान बचाई।
हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के चलते स्टेडियम में कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच गई। इनके जरिये दस लोगों को पीजीआई पहुंचाया गया। इनकी हालत इतनी खराब थी कि एक-एक व्यक्ति दस से 15 डंक लगे हुए थे। पीजीआई के आपातकालीन विभाग में परिजनों ने अपने हाथों से डंक निकले। पीजीआई में इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
मधुमक्खियों के छत्ते सरकारी दफ्तरों पर ही नहीं लगे हैं। ये नहर किनारे पेड़ों पर भी बड़ी संख्या में लगे हैं। झज्जर रोड नहर पर सफेदे के ऊंचे प़डों में बड़े-बड़े छत्ते लगे हैं। यहां से शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने आसपास के लोगों को काफी परेशान किया। एमडीयू शिक्षा सदन के बाहर कैंटीन पर बैठे युवकों ने बताया कि दोपहर को अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे बचने के लिए विद्यार्थी इधर-उधर दौड़ पड़े। कुछ देर बाद मधुमक्खियां चली गईं। कुछ युवाओं को काटा भी, मगर किसी की तबीयत नहीं बिगड़ी है।