पुरानी फैमिली आईडी में सदस्य के अलग होने और नया नाम जोड़ने पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

Haryana News: हरियाणा में अब पुराने परिवार पहचान पत्र (PPP) से कोई सदस्य अलग नहीं हो पाएगा और न ही कोई नया सदस्य इसमें जोड़ा जाएगा। नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने अगले आदेश तक नए PPP बनाने पर भी रोक लगा दी है। अब विभाग में केवल PPP में दर्ज आय, जाति और बैंक खातों की वेरिफिकेशन का काम होगा।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पास रोजाना ही नए परिवारों की फैमिली आईडी बनाने की रिक्वेस्ट पहुंच रही हैं। मगर, अब इन पर कोई गौर नहीं किया जाएगा। रोजाना नई फैमिली आईडी बनाने के आवेदन आ रहें हैं, जो फिलहाल निदेशालय के आदेशों से लंबित पड़े हैं।
फिलहाल फैमिली आईडी में सदस्यों की संख्या के साथ कोई फेरबदल नहीं होगा। जिस फैमिली आईडी से जो सदस्य जुड़े हैं। उनकी आय और उनके बैंक खाते उसी से जुड़े रहेंगे क्योंकि मुख्यालय से साफ्टवेयर अपडेट किए जाने के साथ ही फैमिली आईडी का डाटा भी अपडेट किया जा रहा है।
जो भी व्यक्ति नया परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए CSC सेंटर के चक्कर लगा रहा है, उन्हें पोर्टल पर सदस्य जोड़ने और पुराना सदस्य हटाने का ऑप्शन ही नहीं मिल रहा है। फिलहाल इस ऑप्शन को सॉफ्टवेयर से ही हटा दिया गया है।
वहीं, इन दिनों कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स फैमिली आईडी की आय और जाति की वेरिफिकेशन कराने नागरिक संसाधन सूचना विभाग में पहुंच रहे हैं।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग के जिला प्रबंधक ने बताया कि फैमिली आईडी में किसी भी सदस्य में कोई फेरबदल नहीं होगा यानी न तो सदस्य हटाया जाएगा और न ही नया सदस्य जोड़ा जाएगा। ये व्यवस्था अगले आदेशों तक बंद रहेगी क्योंकि ये सब काम पोर्टल पर ऑनलाइन होते हैं, पोर्टल से ही इसका ऑप्शन बंद है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल आय, जाति और बैंक खातों की वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। रोजाना ही इनसे जुड़े मामले हमारे सामने आ रहे हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है।