सावधान ! क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, लोगों को ऐसे फ्रॉड के जाल में फंसा रहे है ठग

Yuva Haryana : आए दिन ठग नए-नए तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे है। लोगों की जरा सी लापरवाही की वजह से ठग फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे है इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे ठगों से सावधान रहे। हरियाणा में क्रिप्टो करेंसी के नाम दो अलग-अलग जगहों पर ठगी के मामले सामने आए है।
पहला मामला, अंबाला जिले का है, जहां पैसे डबल करने का लालच देकर एक परिवार से 20 लाख रुपए हड़प लिए गए। यहां गांव शाहजादपुर के एक शख्स को शेयर मार्केटिंग के जरिए दस महीने में पैसे डबल करने झांसा दिया गया।
ठगों की बातों में आकर शख्स ने करीब 20 लाख निवेश किए। आरोपी ने डॉक्यूमेंट्स लेकर शेयर मार्केट में उसका अकाउंट भी बनाया। इसके दो माह के बाद कंपनी की साइट बंद हो गई। इसके बावजूद उसे बार-बार कंपनी की तरफ से झांसा देते रहे कि जल्द साइट शुरू हो जाएगी और आपका पैसा सुरक्षित है।
लेकिन शख्स ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हो रहे फ्रॉड की खबर अखबार में पड़ी तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो रही है। इसके बाद जब शख्स ने उनसे अपने पैसे वापस लेने की बात कही तो उनकी तरफ से जान मारने की धमकी मिलने लगी। फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला, झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का है। यहां बसंत विहार में रहने वाले एक शख्स से क्रिप्टो करेंसी के नाम करीब तीन लाख रूपए की ठगी की गई है। शख्स को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया। यह मामला भी ऑनलाइन ट्रेडिंग से निवेश से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, युवक को व्हाट्सएप पर एक कंपनी में जॉब देने का ऑफर लेटर दिया गया, जिसमें गूगल पर रिव्यू रेटिंग का कार्य करने को कहा गया। नौकरी ज्वाइन करने के बाद शख्स से पहले दो हजार रुपये ट्रांसफर करवाए गए लेकिन कुछ समय बाद उसे 2800 रुपये वापस कर दिए गए।
इसके बाद शख्स से धीरे-धीरे करके कॉइनलिस्ट बिटकॉइन ट्रेडिंग के अकाउंट में करीब तीन लाख रूपए डलवाए गए। लेकिन जब उसने ये सारे पैसे निकलवाने की बात कही तो कंपनी ने कहा कि पहले 30 प्रतिशत आयकर देना होगा, तभी रूपए वापस आएंगे। तभी शख्स समझ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।