रोहतक शहर के बीचोबीच एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ बनेगी एक और नई सड़क, इन इलाकों को मिलेगी जाम से मुक्ति

 

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक और नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि शहर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सड़क बनाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई है। मंजूरी मिलते ही अब रेलवे लाइन को उठा दिया जाएगा और उसकी जगह पर 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने से शहर के हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा।

रेलवे मंत्रालय से पत्र आने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है और सड़क का प्रपोजल तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए चंडीगढ़ फाइल भेजी जाएगी। चंडीगढ़ से सड़क निर्माण की मंजूरी मिलते ही काम चालू कर दिया जाएगा। सड़क निर्माण का काम चालू होने के बाद आसपास के तमाम इलाके की तस्वीर बदल जाएगी और रोहतक शहर के हजारों लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

सड़क सेक्टर- 6 से शुरू होकर सरकुलर रोड स्थित बिजली कार्यालय तक बनेगी। जिसपर 20 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी। पूरे रास्ते पर लाइटें लगाई जाएगी और साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा। सेक्टर 5 और 6 में अंडर पास पहले ही बनकर चालू हो चुका है। गांधी कैंप के अंडरपास को तैयार किया जाएगा और जरूरत के मुताबिक रास्तों से कनेक्ट किया जाएगा।

रोहतक से पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर ने कहा कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। गांधी कैंप, चिन्योट कॉलोनी, झंग कॉलोनी सहित सेक्टर 6 तक आने वाली कॉलोनियों के साथ सड़क को तमाम संभावित रास्ते दिए जाएं ताकि लोगों का आवागमन आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले जाम से मुक्ति दिलाते हुए शहर के बीचो- बीच आने वाले तमाम रेलवे फाटक खत्म करके एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को चालू किया जा चुका है।