अनिल विज का विपक्ष पर तंज , शुभ काम में तड़का की तरह अड़चन डालते है विपक्षी

 
Yuva Haryana: हरियाणा की करनाल अनाज मंडी पहुंचे अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है की जब भी कोई शुभ कार्य करते है तो ताड़का रूपी राक्षस उसमे अड़चन डालते ही है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सुर और असुर की लड़ाई तो हर युग में चली है, 
आज भी सुर और असुर की लड़ाई चल रही है, लेकिन जीत सुर की ही होगी। आज नरेंद्र मोदी कोई भी बढि़या काम करते हैं तो विपक्षी पार्टी वाले, जिनको मैं असुर कहता हूं, उसमें अड़चनें लगाने की कोशिश करते हैं। जिस प्रकार से ताड़का महर्षियों के यज्ञ को खराब कर जाती थी, उसी प्रकार से विपक्षी पार्टी वाले भी अड़चनें डालने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी नया संसद भवन बनाया गया। पुराना भवन टूटा था, बारिश में पानी टपकता था, सभी के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। सरकार ने तकनीक के समावेश के साथ नया संसद भवन बनाया। अब जब प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं तो विपक्षी अड़चन डाल रहे हैं। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हे कांग्रेस वालों, तुम्हारे राज में जितने भी प्रकल्प बने, तुमने अपने परिवार वालों के नाम पर बनाए।
पहले कहता था कश्मीर दो, आज कहता है रोटी दो, दाल दो
इस मौके पर गृहमंत्री ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक झटके में धारा 370 का सिर कलम कर दिया। कश्मीर में शांति आ गई। वहां जी-20 सम्मेलन के जरिए विश्व को जवाब दिया गया कि कश्मीरी लोग खुशहाली चाहते हैं। पाकिस्तान हम से द्वेष रखता है। पुलवामा और उरी के बाद पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि पहले रोज कहता था कश्मीर दे दो, आज कहता है रोटी दे दो, दाल दे दो।