कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान से आढ़ती हुए नाराज, किया ये बड़ा ऐलान

Yuva Haryana : पिछले दिनों हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान और आढ़तियों के रिश्ते पर की गई टिप्पणी का विरोध हो रहा है। हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने कृषि मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगने की मांग की है। साथ ही एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी है।
करनाल में हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने बैठक की। बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आढ़तियों पर अशोभनीय टिप्पणी की हैं। उनके बयान से आढ़ती वर्ग में रोष हैं क्योंकि कृषि मंत्री ने आढ़तियों का अपमान किया हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक कृषि मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते है, तब तक उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार रहेगा। कृषि मंत्री को प्रदेश की किसी भी अनाज मंडी में घुसने नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा, आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी कई मांगे भी उठाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर मनमाने नियम लागू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले साल सरसों की कमर्शियल खरीद पर आढ़त 2.50 प्रतिशत थी, जिसे अब आधा यानि 1.25 प्रतिशत कर दिया है, जो कि गलत है। इससे आढ़तियों का कारोबार प्रभावित होगा।
आढ़ती एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार आढ़तियों की बात नहीं मानती है तो वे बैठक करके प्रदेशभर में एक दिन की हड़ताल करेंगे और सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे।