अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का अब चरखी दादरी स्टेशन पर भी होगा ठहराव, यहां देखें टाइम- टेबल

 

Charkhi Dadri News: हरियाणा में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में एक और लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 19415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रेलसेवा जो छह अगस्त से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 12:24 बजे आगमन एवं 12:26 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 19416, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो आठ अगस्त से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 04:50 बजे आगमन व 04:52 बजे प्रस्थान करेगी। 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है। हमारा प्रयास है कि यात्रियों को अधिक से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में हरसंभव कोशिश की जा रही है।