हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर आप नेता का बयान, आप सरकार बनवाओ हम नौकरी देंगे

Yuva Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए भरकस प्रयास कर रही हैं । पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा है कि यदि पंजाब की तरह हरियाणा में भी आप आती है तो यहां भी पंजाब की तरह नौकरियां दी जाएंगी।
ढांडा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को 14 हजार से ज्यादा कच्चे टीचरों की नौकरी को पक्की करने की घोषणा की साथ ही डॉक्टर और नर्स की भर्ती को भी मंजूरी दी। कहा- हर तीसरा युवा बेरोजगार अनुराग ढांडा ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा में प्रत्येक तीन युवाओं में से एक बेरोजगार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24.80 लाख बेरोजगार हैं। हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 4 लाख 58 हजार 808 स्वीकृत पद थे। इनमें से 1 लाख 82 हजार 497 पद खाली हैं और इनमें से खट्टर सरकार ने 13 हजार 462 पदों को रद कर दिया है।
🔥 Another AAP Ki Guarantee Fulfilled in Punjab 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) June 10, 2023
🌟 REGULARISATION of 14,239 Contractual Teachers‼️
🌟 7,902 teachers who completed 10+ years in their service.
🌟 6,337 teachers having gaps in their job, will also be regularised.
Jo Kaha, So Kiya 💯
— CM @BhagwantMann pic.twitter.com/kEuipL3mup
शिक्षकों के खली पड़े पद
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 35980 पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं। वहीं पंजाब में भगवंत मान की सरकार एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरी दे चुकी है। ढांडा ने कहा कि मान सरकार तीन लाख प्राइवेट नौकरी देने का इंतजाम कर रही है।
डॉक्टरों की है जरूरत- ढांडा
उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर तीसरा ग्रेजुएट युवा बेरोजगार है, पढ़े-लिखे युवाओं को सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार ज्यादा झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग पर ढांडा ने कहा कि हरियाणा में आबादी के लिहाज से 10 हजार डॉक्टरों की जरूरत है।
CMIE की दिखाई रिपोर्ट
वहीं वर्तमान में सरकार के पास करीब 4 हजार डॉक्टर ही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश पिछले 4 सालों से बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन है। यह बात सीएमआईई (CMIE) के आंकड़ों से साफ पता चलती है, 34 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा पिछले 4 सालों से नंबर वन है। वहीं कोई नौकरी की परीक्षा आयोजित होती है तो पेपर लीक हो जाता है।