हरियाणा में अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया दूल्हा

हरियाणा के भिवानी जिले में हुई एक अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. यहां गांव पालुवास में पूर्व सरपंच सुनीता देवी के बेटे अनूप की शादी का कार्यक्रम था. मां की इच्छा थी कि बेटा बहू को हेलिकॉप्टर में घर लेकर आएं. अनूप ने अपनी मां की इच्छा को पूरा करते हुए दुल्हन के साथ जब गांव में हेलिकॉप्टर लैंड किया तो ग्रामीणों ने ढोल बजाकर स्वागत किया.
महाराणा प्रताप स्टेडियम में हेलिकॉप्टर लैंड हुआ
अनूप की शादी गुरुग्राम के भोड़ाकलां निवासी पूजा के साथ हुई है. अनूप अपनी माता की इच्छानुसार दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से आया. गांव पालुवास के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हेलिकॉप्टर लैंड हुआ, जहां दूल्हे की कार पहले से खड़ी थी.
पूरा गांव बना साक्षी
कार में अनूप दुल्हन को लेने मंडप तक पहुंचा और वहां से पूजा को विदा करके वापस हेलिपैड पर आया, जहां दोनों को आशीर्वाद देने पूरा गांव उमड़ पड़ा. ढोल बजाकर पूजा को पूरे गांव की मौजूदगी में विदाई दी गई. इसके बाद गांव पालुवास में भी दुल्हन का ढोल बजाकर स्वागत किया गया.
भाई भी हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया था
दुल्हन को लेने अनूप का हेलीकॉप्टर जब भोड़ाकलां गांव पहुंचा तो पूरा गांव देखने के लिए उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दूल्हे का स्वागत किया. इससे पहले अनूप का बड़ा भाई भी इसी तरह हेलिकॉप्टर से दुल्हन घर लेकर आया था.