
प्रदेश कांग्रेस आज पदभार ग्रहण समारोह आयोजित करके शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश रही है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली से चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में स्पेशल बस से पहुंचने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बस में एक खास मंच तैयार किया गया है व साथ में
लिफ्ट भी लगाई गई है.
सुबह 8 से शुरू होकर दोपहर बाद यह काफिला हरियाणा कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगा. इस दौरान 22 जीटीरोड पर पड़ने वाली 22 विधानसभाओं में नेताओं का स्वागत किया जाएगा. इनमें राई, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, पानीपत, शहरी व ग्रामीण, गोहाना, घरौंडा, असंध, करनाल, इंद्री, नीलोखेड़ी, थानेसर, लाडवा, शाहबाद, मुलाना, अंबाला शहरी और कैंट, कालका और पंचकूला समेत अन्य विधानसभाएं शामिल हैं.
अहम बात यह है कि सबकी नजर इस बात पर रहने वाली है कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता आते हैं या नहीं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कुलदीप बिश्नोई के नाम पर यह आशंका जताई जा रही है कि वे नेता कार्यक्रम में नहीं पहुंचने वाले हैं. हालांकि हाईकमान एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है.