प्रदेश सरकार ने अनूसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए दिए 186 करोड़ रुपए
Sun, 17 Apr 2022

प्रदेश सरकार ने अनूसूचित जाति के कल्याण और उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं. डॉ. बीआर आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत अनूसूचित जाति समाज के पात्र बीपीएल परिवारों को 186 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि दी है. इसके तहत 47 हजार 532 परिवार मकान मरम्मत कर पाए हैं.
प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत पहले 50 हजार रूपए की राशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 80 हजार कर दिया गया है. इसी तरह मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली राशि 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रूपए की जा चुकी है. इसका लाभ अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले पात्र परिवार उठा सकते हैं. साथ ही कुछ शर्तों के साथ अन्य वर्ग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2.50 लाख कर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अनुसार अनुसूचित जाति के परिवार में पैदा होने वाली तीन बेटियों तक प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि भेंट की जाती है.