
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए नामांकन करने का काम चल रहा है। पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिक शर्मा ने इस सीट के लिए नामांकन भरा है । इससे मुकबाला रोचक हो गया है । इस चुनाव में बड़ा खेल होने के अनुमान लगाए जा रहा है ।
कार्तिक को जेजेपी पार्टी का समर्थन मिला यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी हैं
बता दें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और प्रदेशाध्यक निशान सिंह द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जानकारी दी की निकाय चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों तय किए गए है । अन्य बाकी के नाम भी शीघ्र घोषित किया जायेंगे। राज्य सभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिक शर्मा को जेजेपो का समर्थन मिला है यानी एक तरह से तीसरा उम्मीदवार को मैदान में उतर चुका है इससे मुकाबला रोचक होने वाला है ।
जन नायक जनता पार्टी ने यह साफ किया कि पार्टी प्रधानपद के लिए सिंबल पर लड़ेगी
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की क्या कार्तिक शर्मा को राज्यसभा भेजने के लिए आप मदद कर रहे है इस पर उन्होंने कहा कि हम तो इसी उम्मीद के लिए साथ है वही हमारे सभी विधायको का कार्तिक शर्मा को समर्थन मिला है ।
आगे की मेहनत उनको करनी होगी निर्दलीय और अन्य वोटों को उन्हे कैसे मैनेजमेंट करते है यह उनको देखना होगा ।