
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को अबतक का सबसे कमजोर सीएम बताया है. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली कर दी है, जबकि दिल्ली में यह निगम पहले से ही लागू है. पंजाब और दिल्ली के बाद अब हरियाणा वासियों को भी फ्री बिजली का इंतजार है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने 55 सालों में राजधानी चंडीगढ़ के मसले का समाधान करने की नहीं सोची. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और इस मुद्दे का हल करेगी.
साथ ही एसवाईएल का पानी भी हरियाणा की दिलाएगी. एसवाईएल का पानी प्रदेश के खेतों की आखिरी डोल तक पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि पंजाब सरकार ने एक जुलाई से सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने की घोषणा की है. यह एलान उनके चुनावी वायदों में शामिल था. इसके साथ ही शनिवार को भगवंत मान सरकार ने अपने कार्यकाल का एक माह पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली और एससी, बीसी, स्वतंत्रता सेनानियों व बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त की योजना भी जारी रहेगी.