हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, देखे लिस्ट
Tue, 31 May 2022

हरियाणा में दुष्यन्त चौटाला के राजनैतिक दल जननायक जनता पार्टी ने निकाय चुनावों को लेकर उम्मीदवारो की घोषणा कर दी है
चेयरमैन पद के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
1. उचाना नगरपालिका में अनिल शर्मा होंगे उम्मीदवार
2.घरौंडा नगरपालिका में विनोद पाल को बनाया प्रत्याशी
3.चीका नगरपालिका में रेखा रानी होंगी प्रत्याशी
4.शाहाबाद नगरपालिका में गुलशन क्वात्रा चुनावी मैदान में होंगे
5. जींद नगरपरिषद में रजनी अरोड़ा लड़ेगी चुनाव
6.बहादुरगढ़ नगरपरिषद में कविता राठी होंगी प्रत्याशी
7.भिवानी नगरपरिषद में शमां मान होंगे जेजेपी के प्रत्याशी
8. नारनौल नगरपरिषद में कमलेश सैनी होंगी उम्मीदवार
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित किए जायेंगे।