131 और कम्युनिटी किचन खोलने की तैयारी में सरकार, मरीजों, किसानों, मजदूरों आदि को 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना
Sat, 16 Apr 2022

प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के 50 स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के लिए कम्युनिटी किचन खोले गए हैं. अब 131 और कम्युनिटी किचन खोलने की योजना है. इनमें लोगों को कम पैसों में भरपेट खाना खिलाया जाता है.
प्रदेश के 14 जिलों के नागरिक अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया जाता है. स्वाथ्य विभाग अब 6 अन्य नागरिक अस्पताल में यह योजना चलाने के इच्छुक है.
शुक्रवार को कम्युनिटी किचन खोले जाने के संबध में चंडीगढ़ में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की. जानकारी के अनुसार श्रम विभाग द्वारा 9 जगहों पर श्रमिकों के लिए कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है जिसमें 10 रुपए में श्रमिकों को भरपेट खाना खिलाया जाता है.
आगामी 3 महीनों में 50 किचन खोले जाने का अनुमान है. इसी तरह हरियाणा विपणन बोर्ड 23 जगहों पर अटल किसान मजदूर कैंटीन चला रहा है. किसान और मजदूर इस किचन में 10 रुपए में भरपेट खाना सकते हैं.