
प्रदेश कांग्रेस आज चंडीगढ़ में अहम बैठक करने वाली है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुख्य रूप से शामिल होंगे. सभी 22 रिटर्निंग ऑफिसर को भी बुलाया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी अब प्रदेश में तीन महीनों के भीतर संगठन खड़ा करने की सोच रही है. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस ने 22 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए थे, अब 22 समन्वयक भी नियुक्त किए गए हैं.
ये सभी रिटर्निंग ऑफिसर और समन्वयक फील्ड में उतरकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे. जिले स्तर पर बैठकें की जाएंगी. इस दौरान ऐसे नामों पर सहमति बनाई जाएगी जिन्हें भविष्य में पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएगी और नेतृत्व के लिए जो आगे आ सकें.
सबसे पहले पार्टी ब्लॉक और जिलास्तर का संगठन तैयार करेगी. उसके बाद राज्य स्तर की बॉडी तैयार की जानी है. प्रदेश में कांग्रेस अब 20 प्रवक्ता बनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी में नए लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दीपेंद्र हुड्डा को दी जाएगी.