अगर आपकी गाड़ी में भी सीएनजी लगी है तो हो जाएं सतर्क, गर्मियों को लेकर यह सावधानी रखनी है जरूरी
Sun, 17 Apr 2022

यदि आपकी गाड़ी सीएनजी पर चलती है तो आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है. आपको गर्मी के चलते कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए अन्यथा यह बहुत भारी पड़ सकती है. सीएनजी लगी कार को ओवरस्पीड में चलाना खतरे से खाली नहीं है.
.
ऐसी ही एक घटना पानीपत में सामने आई जबकि चलती कार में आग लगने से टी दोस्त जिंदा जल गए. आजकल पेट्रोल डीजल महंगा होने के कारण गाड़ी में सीएनजी किट लगवाने वालों ने होड़ मची हुई है, लेकिन सीएनजी किट लगवाने के बाद अधिकतर लोग इसके प्रति बरती जाने वाली सावधानी से अवगत नहीं होते

किट लगवाने समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि किट अच्छी कीमत की हो. सामान्यत: कम दाम की किट लोगों को पसंद आती है, लेकिन उसके नुकसान बहुत अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि इटालियन या भारतीय किट ही खरीदें,. इनपर भरोसा किया जा सकता है. वहीं सस्ती व कामचलाऊ किट बड़े हादसे का सबब बन सकती है. जिस गाड़ी में किट लगी है उसे खासकर गर्मियों में कम स्पीड में चलाना चाहिए. हादसा होने से फीलिंग वाल टूटने का खतरा बना रहता है